छत्तीसगढ़ में मानसून की चाल अब धीरे-धीरे सक्रिय हो रही है, लेकिन अब भी बारिश का संतुलन पूरे प्रदेश में बना नहीं है.
बीती रात से रायपुर में रुक-रुक कर तेज बारिश होती रही, जिससे शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया.
सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं और मौसम ठंडा बना हुआ है.
मौसम विभाग ने सूरजपुर और बलरामपुर-रामानुजगंज जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, जहां गरज-चमक के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
राज्य के 31 अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. अगले 5 दिनों तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रह सकता है.
1 जून से 27 जून तक छत्तीसगढ़ में कुल 122.2 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य रूप से इस अवधि तक 160.9 मिमी पानी गिरना चाहिए था, बारिश अब तक औसत से 24% कम है.
प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बलरामपुर जिले और सबसे कम बारिश राजनांदगांव और सुकमा में हुई है.
19 जून से 25 जून के बीच प्रदेश में औसतन 59.9 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से सिर्फ 10% कम है. पिछले एक हफ्ते में मानसून की गतिविधि में सुधार आया है.