छत्तीसगढ़ में मानसून अब अपने असली रूप में आते नजर आ रहा है.
छत्तीसगढ़ के तीन जिलों रायगढ़, सूरजपुर और कोरिया में आज (शुक्रवार) गरज चमक के साथ बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
बिलासपुर और कोरबा जिलों में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे इन इलाकों में मौसम और भी शुष्क हो सकता है.
प्रदेश में अब तक जून महीने में 112.6 MM बारिश हुई है, जो सामान्य से लगभग 25% कम है, लेकिन बारिश की रफ्तार अगले कुछ दिनों तक बनी रहने का अनुमान है.
बलरामपुर जिले में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है, यहां अब तक 228.2 MM पानी गिर चुका है.
राजनांदगांव जिले में जून में सिर्फ 31.3 MM बारिश हुई है, जो सामान्य से लगभग 79% कम है.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 6 दिनों तक प्रदेश में यही बारिश की स्थिति बनी रहेगी और राज्यभर में और तेज बारिश हो सकती है.
25 जून तक प्रदेश में 59.9 MM बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश से 10% कम है. पिछले सप्ताह में मानसून की गति में सुधार आया है.