छत्तीसगढ़ में रविवार को मानसून की रफ्तार में कमी आई है.
6 जिलों में 11 जगहों पर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून अगले दो दिन तक धीमी रफ्तार से चलेगा, फिर इसकी गति बढ़ सकती है.
33 जिलों में सोमवार को गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है. यह अलर्ट खासतौर पर उन क्षेत्रों के लिए है जहां पिछले कुछ दिनों में बारिश कम हुई है.
बारिश कम होने से छत्तीसगढ़ का औसत तापमान बढ़ा है. रविवार को दुर्ग और पेंड्रा रोड, जगदलपुर में 34.4 डिग्री अधिकतम और 23.4 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बलरामपुर जिले में हुई है, जहां औसतन 40 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. राज्य में पिछले छह दिनों में औसतन 22.69 मिमी बारिश हुई है, जो कि सामान्य से कम है.
इस साल मानसून 13 जून से पहले, यानी 16 दिन पहले, छत्तीसगढ़ में दस्तक दी थी.
जून में अब तक प्रदेश में औसतन 41 मिमी बारिश हुई है, जो कि सामान्य औसत 81 मिमी से काफी कम है. बलरामपुर को छोड़कर राज्य के अधिकांश जिलों में वर्षा सामान्य से कम रही है.
मौसम विभाग का कहना है कि जून में आमतौर पर शुरुआती 10-12 दिन गर्मी बढ़ती है, उसके बाद बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में बनने वाले लो प्रेशर एरिया या चक्रवात मानसून को सक्रिय करते हैं.