छत्तीसगढ़ में मानसून की सुस्त रफ्तार अब फिर से रफ्तार पकड़ने वाली है.
बंगाल की खाड़ी में नया मौसम सिस्टम बनने की संभावना है, जिससे पूरे प्रदेश में तेज बारिश हो सकती हैं.
जिससे 26 जुलाई तक भारी बारिश की स्थिति बन सकती है.
दक्षिण छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं, जिससे स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
राजधानी रायपुर में आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान 25 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ जम्मू से लेकर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है, जिससे बारिश की संभावना बढ़ रही है.
बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई, जबकि एक-दो जगहों पर तेज बारिश दर्ज की गई.
पेंड्रा रोड में तापमान सबसे ज्यादा रहा, वहीं राजनांदगांव में तापमान कम रिकॉर्ड किया गया, मौसम में नमी बनी हुई है.