छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक की चेतावनी जारी की है
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण बिहार और उसके आसपास कम दबाव का क्षेत्र मौजूद है, साथ ही ऊपरी हवा में साइक्लिक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी है.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए कमजोर हो सकता है, जिससे बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है.
प्रदेश में कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, वहीं कुछ जगहों पर अंधड़ और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है.
विशेषकर कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर में तेज हवा और बिजली गिरने के आसार हैं.
इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, और इन स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज हवा चल सकती है.
कुनकरी में 160 मिमी., कुसमी में 150 मिमी. और सामरी में 120 मिमी. तक बारिश दर्ज की गई है.
रायपुर में आज बादल छाए रहने की संभावना है, और हल्की बारिश के साथ तापमान 25 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.