छत्तीसगढ़ में मानसून ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ अंदाज में एंट्री की है.
सूरजपुर जिले में 200 मिमी बारिश दर्ज की गई, मानसून अब पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है.
मौसम विभाग ने 8 जिलों में सूरजपुर, कोरिया और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं गौरेला-पेंड्रा-मारवाही, सरगुजा, जशपुर और बलरामपुर-रामानुजगंज में यलो अलर्ट लागू है.
मानसून ने अब छत्तीसगढ़ के सभी जिलों को कवर कर लिया है. गुरुवार को 14 जिलों की 56 से अधिक जगहों पर न्यूनतम 10 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है.
लगातार बारिश की वजह से प्रदेश में दिन के तापमान में औसतन 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी गई है. लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है.
सोमवार को जहां मानसून केवल 40% हिस्से तक पहुंचा था, वहीं गुरुवार तक पूरे प्रदेश में फैल गया. इसकी रफ्तार इस बार बेहद तेज रही है.
जून में अब तक 41 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य औसत 81 मिमी होती है. 26 जिलों में बारिश सामान्य से कम रही है.
64 सालों में पहली बार ऐसा हुआ जब मानसून मई में ही छत्तीसगढ़ पहुंच गया.