छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार अब तेज होती नजर आ रही है.
राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है, लेकिन बिजली गिरने की आशंका ने चिंता बढ़ा दी है.
मौसम विभाग ने 23 जुलाई से वर्षा गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना जताई है, खासकर दक्षिण छत्तीसगढ़ के लिए यह अलर्ट बेहद अहम है.
बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, जबकि राजनांदगांव में सबसे ज्यादा 35 डिग्री तापमान रहा.
पेण्ड्रा रोड ने न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री के साथ प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया, जो आगामी बारिश की स्थिति का संकेत देता है.
दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और कांकेर जैसे इलाकों में मेघगर्जन और बिजली गिरने की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, आगामी दिनों में आंधी, तेज हवाएं और गरज-चमक की घटनाएं बढ़ सकती हैं.
रविवार को रायपुर में तापमान 26 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है, जबकि आसमान में बादलों की मौजूदगी बनी रह सकती है.