छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो गई है, और प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.
मानसून की एंट्री के साथ कोरबा में एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई, जिससे जिलेभर में जलभराव की स्थिति बन गई.
मंगलवार को 75% हिस्सों में मानसून ने दस्तक दी, और अब पूरी राज्य में बारिश की संभावना जताई जा रही है.
6 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट है, जबकि 19 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.
मानसून बस्तर तक पहुंचने के बाद अब रायपुर से सरगुजा होते हुए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय हो चुका है.
जून में बारिश सामान्य से कम रही है, और राज्य के औसत तापमान में भी 4-5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
इस साल मानसून ने 16 दिन पहले ही प्रदेश में दस्तक दी, जो कि सामान्य तारीख 13 जून से पहले था.
इस साल का अधिकतम तापमान पिछले साल के मुकाबले कम रहा, जिससे लोग राहत महसूस कर रहे हैं.