छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही उमस और गर्मी से अब राहत मिलने वाली है.
प्रदेश में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. गरज चमक के साथ कई इलाकों में छींटे पड़ सकते हैं, जबकि कुछ जगहों पर भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है.
बीते 24 घंटों में सरगुजा संभाग में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई, जहां कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश भी हुई है.
गुरुवार को जनकपुर भरतपुर में 12 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बनी.
राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, सबसे कम न्यूनतम तापमान पेण्ड्रा रोड में 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कांकेर, धमतरी और गरियाबंद जैसे जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है.
दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश और उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर बना दबाव क्षेत्र अब पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ में मानसूनी तेज होंगी.
राजधानी रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की पूरी संभावना है. तापमान 26 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.