छत्तीसगढ़ में मौसम का कहर लगातार जारी है, कई जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है, जिसमें गरियाबंद, बेमेतरा, मुंगेली, रायगढ़ और सक्ती जिले मुख्य रूप से शामिल हैं.
अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
प्रदेश के कई इलाकों में रविवार शाम से बारिश शुरू हो गई, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली.
रविवार को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और भिलाई जैसे शहरों में तेज बारिश हुई.
बस्तर से मानसून के सक्रिय होने के बाद अगले 2-3 दिन में पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला तेज हो सकता है. खासतौर पर मध्य छत्तीसगढ़ और उत्तर-पश्चिमी छत्तीसगढ़ में.
जून के पहले 15 दिन में प्रदेश भर में कम बारिश दर्ज की गई. इससे खरीफ फसलों को नुकसान का खतरा बढ़ सकता है,.
मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि 18-19 जून तक मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा, जिससे अगले कुछ दिनों में प्रदेश में बारिश का सिलसिला और तेज हो सकता है.