छत्तीसगढ़ में मौसम के मिजाज में बदलाव आ रहा है, बंगाल की खाड़ी में बने मौसमी सिस्टम की वजह से राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना बढ़ गई है.
रायपुर में आज सुबह से हल्की बूंदाबांदी हो रही है और मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में बारिश की संभावना बढ़ सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि कल से दक्षिण छत्तीसगढ़ के इलाकों में बारिश की गतिविधि तेज होगी, जिससे कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
बुधवार को सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश होने का अनुमान है, साथ ही आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना है.
पिछले 24 घंटों में सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई, जिससे जलभराव की स्थिति बन सकती है.
राजनांदगांव में पिछले 24 घंटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि दुर्ग में सबसे ज्यादा तापमान 34.2 डिग्री रहा.
रायपुर में आज अधिकतम तापमान 32डिग्री तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है.
कोंडागांव, रायपुर, गरियाबंद, महासमुंद, बिलासपुर, दुर्ग सहित अन्य जिलों में अगले तीन घंटे के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन क्षेत्रों में मध्यम वर्षा हो सकती है.