छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है. कई जिलों में तेज आंधी, बिजली गिरने और बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
बस्तर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. बीजापुर में बादलों के बीच सूरज दिखाई दे रहा है.
मौसम विभाग ने गरज-चमक और बिजली गिरने को लेकर 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में 50 से 60 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
दुर्ग और रायपुर में तेज हवाएं चलेंगी, जबकि जशपुर और कोरिया में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
बस्तर से आगे बढ़ा मानसून 16 या 17 जून तक रायपुर पहुंचने की उम्मीद है. शुक्रवार को राजधानी में लोकल सिस्टम से हल्की बारिश हुई.
जून में अब तक 27 में से 33 सामान्य से कम बारिश वाले रहे हैं.
जून के पहले 10-12 दिन हमेशा गर्म रहते हैं. इसके बाद लो प्रेशर सिस्टम बनने से मानसून सक्रिय होता है यही ट्रेंड इस बार भी दिख रहा है.
2024 में जून का टॉप तापमान 45.7 डिग्री था, जबकि इस साल अब तक अधिकतम तापमान 42-43 डिग्री ही रहा है.
इस बार मानसून 24 मई को ही केरल पहुंच गया था. अगर ब्रेक नहीं आया, तो 145 दिन लंबा मानसून रह सकता है.