छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधियों में कुछ ठहराव नजर आ रहा है.
छत्तीसगढ़ में आगामी चार दिनों के लिए बारिश से कुछ हद तक राहत मिलने के आसार हैं, खासकर मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में वर्षा की गतिविधियां कमजोर रहेंगी.
सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में भी कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है.
उत्तरी मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बन सकता है.
मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर से लेकर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक है, जिससे सीमित क्षेत्रों में बारिश का असर देखा जा सकता है.
जशपुर, सुरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में अगले 3 घंटों में बादल गरजने, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा समेत कुल 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है. यहां मेघगर्जन, बिजली, तेज हवाओं और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.
रायपुर में आज बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना बनी रहेगी.