छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार अब धीमी पड़ने लगी है.
राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. तापमान 26 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
सरगुजा संभाग के जिलों में मध्यम बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटे में यहां कई जगह अच्छी बारिश हुई, जबकि दौरा कोचली में 8 सेमी और शंकरगढ़ में 6 सेमी वर्षा दर्ज की गई.
बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हुई. इन इलाकों में आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधि में गिरावट आने की संभावना है.
दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक बारिश में कमी देखने को मिल सकती है. इस कारण गर्मी और उमस में इजाफा हो सकता है.
उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी हवा में बने चक्रवाती परिसंचरण का असर छत्तीसगढ़ पर भी पड़ रहा है. इससे कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.
कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी हरियाणा से होकर बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है. इस सिस्टम के कारण पूर्वी भारत में वर्षा की स्थिति बनी हुई है, जबकि छत्तीसगढ़ में इसका असर अब सीमित हो रहा है.
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले सप्ताह में सरगुजा के जिलों में ही मध्यम बारिश की निरंतरता बनी रह सकती है. बाकी हिस्सों में मानसून कुछ दिन सुस्त पड़ सकता है.