छत्तीसगढ़ में मानसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.
रायपुर, दुर्ग, धमतरी समेत 26 जिलों में गरज-चमक और तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इस बार मानसून सीजन में फिलहाल छत्तीसगढ़ में औसतन 349.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.
रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है, जबकि बेमेतरा में सबसे कम बारिश हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों तक बारिश की तीव्रता में गिरावट आने की संभावना है.
राजधानी रायपुर में दोपहर 3 बजे ही अंधेरा छा गया और शहर में तेज बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया.
बिलासपुर, कोरबा और सरगुजा संभाग के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट के साथ अंधड़ और वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
रायपुर में आज यानि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24 से 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है,