छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम ने एक नया रंग दिखाया है.
बिलासपुर और कोरबा सहित 18 जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, कांकेर और सुकमा में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.
सोमवार को रायपुर में दिनभर बादल रहे और रिमझिम बारिश होती रही, जबकि प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई.
जून में प्रदेश में 22% कम बारिश हुई, लेकिन बलरामपुर में सामान्य से 112% ज्यादा बारिश हुई. वहीं, राजनांदगांव और बेमेतरा में कम बारिश हुई.
इस साल जून में तापमान पिछले साल के मुकाबले कम रहा. इस बार बिलासपुर में 31 डिग्री और राजनांदगांव में न्यूनतम 19 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
मानसून इस साल जल्द ही आया था और अगर स्थिति सामान्य रही तो यह 145 दिनों तक जारी रह सकता है.
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे आंधी और बिजली गिरने के दौरान खुले स्थानों पर न जाएं और सावधानी बरतें.
आकाशीय बिजली किसी व्यक्ति के संपर्क में आती है तो वह खतरनाक हो सकती है.