बस्तर में छिपा हुआ एक छोटा-सा गांव धुड़मारास, छत्तीसगढ़ का बेहद खूबसूरत गांव माना जाता है.
धुड़मारास गांव को संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) ने दुनिया के टॉप 20 पर्यटन गांवों में स्थान मिला है.
यह गांव कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के अंदर, घने जंगलों और पहाड़ियों के बीच बसा है, जहां से कांगेर नदी बहती है.
गांव में बांस और ईंट से बने होम स्टे, स्थानीय भोजन और पारंपरिक मेहमाननवाज़ी पर्यटकों को आदिवासी संस्कृति से जोड़ते हैं.
यहां की ईको-टूरिज्म कमेटी द्वारा कयाकिंग, बम्बू राफ्टिंग, बर्ड वाचिंग और ट्रेकिंग जैसी गतिविधियां करवाई जाती हैं.
गांव के हर घर से एक सदस्य पर्यटन समिति में शामिल है, जिससे युवाओं को रोजगार मिला और पलायन पर लगाम लगी.
UN चयन के पीछे गांव की सतत विकास क्षमता, सांस्कृतिक संरक्षण और पर्यावरणीय संतुलन को प्रमुख कारण माना गया.
गूगल मैप से गायब यह गांव अब पूरी दुनिया के नक्शे पर बस्तर की नई पहचान बनकर उभरा है.