छत्तीसगढ़ में मंदिरों की मान्यता बेहद खास है, इन्हीं में से एक है राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर का मां काली मंदिर.
राजेंद्र नगर स्थित मंदिर को जागृत मंदिर माना जाता है, जहां तांत्रिक और अघोरी पूजा करते हैं.
मंदिर के पास श्मशान घाट और बाबा भैरव का मंदिर है, जहां अक्सर चमत्कारी घटनाएं घटती हैं.
मंदिर में एक कांच के बक्से में अघोरी आशा गिरी महाराज की खोपड़ी रखी है, जिस पर अखंड ज्योति जल रही है.
आशा गिरी महाराज ने अपनी मृत्यु से पहले इच्छा जताई थी कि उनकी खोपड़ी पर हमेशा ज्योति जलती रहे.
यह मंदिर संतान की इच्छाओं को पूरा करने के लिए प्रसिद्ध है. भक्त दशहरे पर बच्चों का मुंडन कराते हैं.
एक बार श्मशान घाट में एक मृत बच्चे को दफनाने के दौरान वह अचानक रोने लगा, जो लोगों के लिए एक रहस्य बना.
भक्त यहां भैरव बाबा को वड़ा और जलेबी का भोग चढ़ाते हैं, और मन्नत पूरी होने पर धन्यवाद देने आते हैं.
ये सभी लोकमान्यताएं हैं NPG.NEWS इसकी पुष्टी नहीं करता.