छत्तीसगढ़ में कई ऐसी जगहें हैं जिनके रहस्य आज तक किसी को पता नहीं चल पाए, इन्हीं में से एक गांव छत्तीसगढ़ का तिलौली गांव.
इस गांव के गढ़ा दाई मंदिर की गुफा से शहनाई, ढोल और नगाड़े की आवाजें आती हैं. इसका रहस्य अब तक सुलझा नहीं पाया है.
कुछ साल पहले, राजा-रानी गुफा के अंदर गए थे. जैसे ही वे अंदर पहुंचे, गुफा का दरवाजा पत्थर से बंद हो गया, और रानी की पालकी भी पत्थर की बन गई.
माता गढ़ा दाई गांव में आने वाली अनहोनी की चेतावनी देती हैं. एक बार गेरुआ रंग से पुताई हो रही थी, तब पहाड़ हिला और माता ग्रामीण के अंदर आकर रंग बदलने की सलाह दी.
गांव वालों का मानना है कि गढ़ा दाई भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं, और कई रहस्यमयी घटनाएं इसी मंदिर से जुड़ी हैं.
मंदिर में दूर-दूर से भक्त आते हैं. मान्यता है कि गढ़ा दाई के दर्शन से जीवन में सुख-शांति आती है और कोई भी परेशानी लंबी नहीं रहती.
माता कभी पंडे या अन्य माध्यम से गांववासियों को संकट से पहले चेतावनी देती हैं. यह संदेश एक अजीब घटना के रूप में आता है, जैसे कभी पहाड़ हिलने लगता है.
गढ़ा दाई मंदिर आज भी एक रहस्यमय स्थल बना हुआ है. यहां आने वाली विचित्र आवाजें और अनसुलझे रहस्य लोगों को आकर्षित करते हैं.
ये सभी वहां की लोकमान्यताएं हैं, NPG.NEWS इसकी पुष्टी नहीं करता