छत्तीसगढ़ में कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां जाने से आज भी सभी की रूह कांप जाती है.
भिलाई के बत्तीस बंगला को लोग सबसे भूतिया जगहों में गिनते हैं. कहा जाता है कि यहां एक लड़की की आत्मा आज भी भटकती है और कई बार लोगों से लिफ्ट मांगती है.
तारबहार रेलवे क्रॉसिंग 2011 की एक दर्दनाक दुर्घटना के लिए जाना जाता है, जिसमें 18 लोगों की जान चली गई थी. तब से यहां आत्माओं के भटकने की कहानियां आम हो गई हैं.
बस्तर के पास स्थित कोटमसार गुफा में स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, यहां कभी आदिवासी रहते थे और उनकी आत्माएं आज भी यहां मौजूद हैं.
भिलाई का वाई शेप ब्रिज, कई राहगीरों ने दावा किया है कि रात 12 से 4 बजे के बीच एक महिला सफेद साड़ी में अचानक सामने आ जाती है और लिफ्ट मांगती है.
बस्तर के जगदलपुर में स्थित एक पुराना मकान आज भी रहस्य से भरा है. यहां रात में ठहरने वाले लोगों के वापस ना आने की घटनाएं कई बार सुनने को मिली हैं.
रायपुर का लाल बंगला यहां एक ही परिवार के चार लोगों आत्महत्या कर ली थी. अब यहां रात में अजीब सी गंध, परछाइयों के दिखने की घटनाएं सामने आती हैं.
ये सभी स्थानीय लोगों की मान्यताएं हैं, NPG.NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता.