CG Amazing Facts: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बसा सदबाहरा गांव आधुनिकता की दौड़ में काफी पीछे छूट गया है. यहां आज भी लोग सदियों पुरानी मान्यताओं के साये में जीते हैं. देवी के प्रकोप के डर से यहां की महिलाएं न तो श्रृंगार करती हैं, न ही खाट पर बैठती हैं. लकड़ी से बनी किसी भी चीज़ से दूरी बनाकर रखना और सिंदूर न भरना यहां की परंपरा बन चुकी है. यह गांव उन मान्यताओं का प्रतीक बन गया है, जो अंधविश्वास और सामाजिक दबाव की जड़ें आज भी कितनी गहरी हैं, यह दिखाता है.
CG Amazing Facts: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बसा सदबाहरा गांव आधुनिकता की दौड़ में काफी पीछे छूट गया है. यहां आज भी लोग सदियों पुरानी मान्यताओं के साये में जीते हैं. देवी के प्रकोप के डर से यहां की महिलाएं न तो श्रृंगार करती हैं, न ही खाट पर बैठती हैं. लकड़ी से बनी किसी भी चीज़ से दूरी बनाकर रखना और सिंदूर न भरना यहां की परंपरा बन चुकी है. यह गांव उन मान्यताओं का प्रतीक बन गया है, जो अंधविश्वास और सामाजिक दबाव की जड़ें आज भी कितनी गहरी हैं, यह दिखाता है.