मेष राशि (Aries Horoscope) मेष राशि के जातक के लिए यात्रा, निवेश व नौकरी अनुकूल रहेंगे। डूबा हुआ धन प्राप्त हो सकता है। सेहत कमजोर रहेगा। आपसी मतभेद दूर होंगे। पहले किए गए कार्यों के उत्तम परिणाम आज देखने को मिलेंगे। लेन-देन करार की चिंता रहेगी।आज उपहार मिल सकता है।ज नौकरी में प्रमोशन और कारोबार में धन लाभ का योग बन रहा है। आज आप किसी से भी सिर्फ ठोस और तर्क पूर्ण बात करें। आज आप अपनी इच्छाओं को दरकिनार रखें, जीवनसाथी की ख्वाहिशों को पूरा करें। रिश्तों में मिठास बढ़ेगी।