BSNL के मुताबित, कमर्शियल यूजर्स के लिए इसके मंथली प्लान की कीमत 5600 रुपये है और वहीं सालाना इसके लिए इन यूजर्स को 61,600 रुपये तक चुकाने पड़ते हैं। वहीं सरकारी यूजर्स के लिए इसके मंथली प्लान की कीमत 3360 रुपये और सालाना प्लान की कीमत 36,960 रुपये है।