ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) महिलाओं में होने वाली एक गंभीर बीमारी है. इसके मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है.

ब्रेस्ट कैंसर को अक्सर टाइट ब्रा से जोड़कर देखा जाता है.
कई लोगों का मानना है कि टाइट ब्रा पहनने से ब्रेस्ट का साइज बढ़ता है. साथ ही ब्रेस्ट कैंसर का खतरा भी बढ़ता है.
ब्रा पहनने या न पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होने के कोई खास कनेक्शन नहीं है.
एक्सपर्ट का कहना है कि अंडरवायर ब्रा पहनने की वजह से ब्रेस्ट कैंसर नहीं हो सकता है. यह मिथ है.
किसी भी रिसर्च या स्टडी में ब्रेस्ट कैंसर और ब्रा पहनने के बीच किसी खास कनेक्शन की पुष्टि नहीं हुई है.
कहा जाता है ब्रा पहनने से लिंफैटिक ड्रेनेज रुक जाता है और इसकी वजह से शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं
अंडरवायर ब्रा लिम्फ में ब्लड सर्कुलेशन को बाधित कर सकती है. जिससे ब्रेस्ट कैंसर का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है.
हालाँकि रिसर्च में इस दावे को पूरी तरह गलत बताया गया है. अबतक इसके कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं.
ब्रेस्ट कैंसर खराब उम्र, हार्मोनल इंबैलेंस, खानपान, जेनेटिक, मोटापा और खराब लाइफस्टाइल के कारण होता है.
गलत आदतें स्मोकिंग करना और एल्कोहल के कारण ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता है.
अफवाह ये भी है रात में ब्रा पहनकर सोने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. हालांकि, साइंटिफिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
हालाँकि सही ब्रा न होने की वजह से स्किन इरिटेशन या डिस्कम्फर्ट हो सकता है. लेकिन, ब्रेस्ट कैंसर नहीं हो सकता है.
डॉक्टर की सलाह के अनुसार ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए किसी भी मिथ पर यकीन न करें.
समय समय पर जांच करवाएं और एक हेल्दी लाइफस्टाइल मेंटेन करें. ब्रेस्ट कैंसर का कोई भी लक्षण महसूस होता है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.