साल 2025 में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई स्टार कपल्स रहे, जिनकी जिंदगी में काफी कुछ कठीन हुआ. कुछ स्टार्स की शादी टूट गई तो कुछ एक्ट्रेस ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए. तो आइए जानते है...
सेलिना जेटली भी हैं, जिन्होंने साल 2011 में पीटर हाग से शादी की थी. सेलिना दो जुड़वां बच्चों की मां है.
सेलिना ने हाल ही में खुलासा किया था कि पीटर हाग उनके साथ मारपीट करता था. इतना ही नहीं, पीटर ने सेलिना के साथ हिंसा की हदें पार करने की कोशिश तक की है. सेलिना पति पीटर से तलाक लेने के लिए आगे कदम बढ़ा चुकी हैं.
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया के स्टार कपल बन गए थे. दोनों ही अपनी बॉन्डिंग से फैंस को खुश कर देते थे लेकिन अचानक ही उनके तलाक की खबरें सामने आईं.
साल 2025 के मार्च महीने में युजवेंद्र और धनश्री के तलाक की अर्जी को कोर्ट से मंजूरी मिल गई थी, जिसके बाद से दोनों अलग हैं.
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आए लता सभरवाल और संजीव सेठ का नाम भी इसी लिस्ट में है. लता और संजीव का रिश्ता भी इसी साल टूटा. दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपने अलग होने की बात बताई. दोनों का तलाक आपसी समझौते पर हुआ है.
ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट टीवी के स्टार कपल हैं जिनके बीच सब कुछ ठीक नहीं है. बिग बॉस के घर में ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट का खूब प्यार देखने के लिए मिला था.
लेकिन अब कहा जा रहा है कि दोनों के बीच दूरियां आ गई हैं. नील और ऐश्वर्या का तलाक की खबरें भी आ चुकी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों तलाक की अर्जी डाल चुके हैं.
स्मृति मंदाना और पलाश मुच्छल की शादी की खबरें इस साल काफी सुर्खियों में रहीं. स्मृति और पलाश का रिश्ता शादी से महज एक दिन पहले टूट गया. कई सारी रिपोर्ट्स सामने आईं, जिसके बाद स्मृति और पलाश ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि उनकी शादी नहीं हो रही है.
शुभांगी अत्र और पीयूष पूरे भी अलग हो चुके हैं. शुभांगी ने काफी समय पहले ही पति से अलग होने का खुलासा कर दिया था, लेकिन इसी साल फरवरी के महीने में उनका तलाक कंफर्म हो गया है. हालांकि, तलाक के कुछ समय बाद ही पीयूश का निधन हो गया.
तमन्ना भाटिया और विजय का ब्रेकअप भी फैंस के लिए काफी शॉकिंग था. तमन्ना और विजय बॉलीवुड के गलियारों में अपने कपल गोल्स के लिए पॉपुलर हो गए थे लेकिन अचानक ही दोनों का रिश्ता टूट गया.
अदिति शर्मा के तलाक की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था. अदिति ने पति अभिनीत कौशिक से शादी के चार महीने बाद ही तलाक मांग लिया था.
पहले अभिनीत ने अदिति पर अफेयर का आरोप लगाया था, जिसके बाद अदिति सामने आईं और उन्होंने पूरा विवाद बताया. अदिति ने अभिनीत पर आरोप लगाया था कि अभिनीत ने उन्हें घर से बाहर निकाल देने की धमकी दी थी.