बॉलीवुड की खूबसूरत और ग्लैमरस अभिनेत्रियों में से जैकलीन फर्नांडिज एक है, जो अपनी खूबसूरती के साथ फैंस के दिलों में राज कर रही है.
अब हाल ही में जैकलीन फर्नांडिज ने अपने एक हॉट फोटोशूट इंस्टग्राम पर फैंस के साथ साझा की है.
जैकलीन फर्नांडिज ने इस फोटो में एक शानदार मैरून शिमरी गाउन में जलवा बिखेरते नजर आ रही है.
इस गाउन में डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन जैकलीन के लुक को बेहद ग्लैमरस बना रहा है.
शिमरी पैटर्न और बॉडी-हगिंग फिट जैकलीन की इस ड्रेस को रॉयल टच दे रहा है.
जैकलीन ने मेकअप न्यूड टोन में रखा है जिसमें स्मोकी आईज़ और न्यूड लिपस्टिक से बेहद खूबसूरत लगा रही है.
गालों पर हल्का ब्लश और हाइलाइटर ने जैकलीन के ग्लोइंग लुक को और भी सुन्दर बना दिया है.
जैकलीन की हेयरस्टाइल की बात करें तो एक्ट्रेस ने साइड-स्वेप्ट वेवी कर्ल्स चुने, जो ड्रेस के साथ एलिगेंट लगे रही है.
जैकलीन ने डायमंड ज्वेलरी सेट, नेकलेस और ईयररिंग्स के साथ इस बोल्ड लुक में चार चांद लगा दिए है.
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा-Pentara Residences! The address in Colombo!