हर महिलाओं को हर महीने 3 से 1 हफ्ते तक पीरियड्स आते हैं.
कई बार पीरियड्स के ब्लड कलर में बदलाव होते हैं. जो काले या बहुत गहरे रंग का हो सकता है. काले ब्लड या क्लॉट्स आने के कई कारण हो सकते हैं.
आमतौर पर पीरियड्स के दौरान खून ऑक्सीजन के संपर्क में आकर गहरा/काला हो जाता है.
हार्मोनल बदलाव के कारण हुए अनियमित पीरियड्स के काले गहरे ब्लड आ सकते हैं.
मिसकैरेज के कारण ब्लैक पीरियड हो सकते हैं.
पीरियड साइकल के आखिरी दिनों में ब्लैक ब्लड नज़र आने लगता है.
सर्वाइकल कैंसर के कारण कभी-कभी काला खून या डिस्चार्ज हो सकता है.
यौन संचारित संक्रमण (STI) के कारण ब्लैक ब्लड नज़र आने लगता है.