गर्मी के दिनों में बिजली का बिल आम दिनों से कहीं ज़्यादा आना शुरू हो जाता है.
कुछ बातों का ध्यान रखने से हम ज्यादा बिजली बिल आने से बचा सकते हैं.
नॉर्मल एसी बिजली का काफी ज़्यादा खपत करता है. इन्वर्टर एसी कमरे के तापमान के अनुसार खुद को एडजस्ट करता है और बिजली की बचत करता है.
अक्सर लोग पंखा चालू छोड़ देते हैं भले ही कमरे में कोई न हो. ये आदत हर महीने के बिल में कुछ सौ रुपये जोड़ देती है.
माइक्रोवेव और ओवन को इस्तेमाल के बाद स्विच से बंद करना जरूरी है. स्टैंडबाय मोड में भी ये बिजली खपत करते हैं.
एलईडी बल्ब पुराने बल्ब की तुलना में कई गुना कम बिजली खाते हैं. आज ही एलईडी लाइट ले कर आएं.
5 स्टार रेटिंग वाले फ्रिज, वॉशिंग मशीन और एसी सालाना हजारों रुपये की बिजली बचाते हैं.
फोन चार्जर प्लग में लगा रहना बिजली की बर्बादी है, भले ही फोन न जुड़ा हो. आदत बदलें और चार्जिंग के बाद स्विच ऑफ करें.
टीवी, कंप्यूटर को स्टैंडबाय मोड में न छोड़ें, स्टैंडबाय मोड में डिवाइस बिजली खपत जारी रखते हैं. उपयोग के बाद पूरी तरह बंद करें.
सूरज की रोशनी का पूरा फायदा उठाएं. दिन में अनावश्यक लाइट जलाना बिजली की बर्बादी है.
उपकरण सही समय पर सर्विसिंग से बेहतर काम करते हैं और बिजली कम खपत करते हैं.