'बिजली गर्ल' बनकर बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली पलक तिवारी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
हसीना ने 24 साल की उम्र में ही अच्छी- खासी फैन फॉलोइंग बना ली है।
वही अपनी मां श्वेता तिवारी की तरह ही स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं हैं।
पलक ने पैप्स के सामने एंट्री ली, तो ऐसा लगा कि कोई रियल प्रिंसेस चलकर आ गई हो।
पलक के स्ट्रैपलेस गाउन के अपर पोर्शन को एकदम बॉडी फिटेड रखा, तो साथ में वॉल्यूमनेस स्कर्ट पेयर की। जिसका डिजाइन इसे ड्रामेटिक टच दे रहा है।
जैसे कि अब फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड 2025 में वह एकदम राजकुमारी की तरह सजकर आ गईं।
पलक ने पैप्स के सामने एंट्री ली, तो ऐसा लगा कि कोई रियल प्रिंसेस चलकर आ गई हो।
​पलक के स्ट्रैपलेस गाउन के अपर पोर्शन को एकदम बॉडी फिटेड रखा, तो साथ में वॉल्यूमनेस स्कर्ट पेयर की। जिसका डिजाइन इसे ड्रामेटिक टच दे रहा है।
वही अब कॉर्सेट एरिया पर फोकस करें तो इसकी नेकलाइन को प्लीट्स बनाकर हाइलाइट किया और सेंटर में खूबसूरत ब्रोच लगाया।
जिस पर लगे पिंक, वाइट, रेड और ब्लैक पर्ल्स इसकी सुंदरता को बढ़ा रहे हैं।
गाउन की स्कर्ट को बॉल गाउन की तरह स्टाइल किया है। जिसमें प्लीटे्स के साथ ढेर सारी वॉल्यूम ऐड की, जो ही इसे पावरफुल लुक दे गया।
अब गाउन में तो खूब सारा ड्रामा और स्टाइल है ही, जिसे एन्हांस करने का काम इसकी लॉन्ग ट्रेल ने किया।
ड्रेस में इतना सब हो ही रहा है, तो जूलरी को पलक ने ओवर न करते हुए क्लासी टच दिया। वहीं, डायमंड स्टडेड स्टनिंग नेकपीस पहने नजर आईं।
पलक के लुक की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं, तो यहां उनकी मां श्वेता का जिक्र भी यहां हुआ।