अजय देवगन और तबू स्टारर फिल्म 'भोला' दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। दो दिनों में ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया है।
फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली थी, वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई औसत हुई है
आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म का रास्ता काफी कठिन होने वाला है।
अब फिल्म की सफलता और असफलता पूरी तरह वीकेंड कलेक्शन पर निर्भर करती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 100 करोड़ तक का बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म को वीकेंड पर तगड़ी कमाई करनी होगी। हालांकि भोला के पास ईद तक का लंबा समय है।
ईद के पहले कोई बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, यानि भोला सिनेमाघरों में टिके रह सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसने 6.50 करोड़ रुपये का बिजनेस दूसरे दिन किया. फिल्म का कुल कलेक्शन अब 17.7 करोड़ हो गया है.
अजय देवगन ने फिल्म ‘भोला’ का निर्देशन भी किया है. फिल्म में अभिनेत्री तब्बू भी अहम भूमिका में हैं.
अगली Story के लिए क्लिक करें
मालदीव में जाह्नवी कपूर ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, हॉट फोटो बना रहे हैं दीवाना