सादा नींबू पानी चार से पांच बार पीने पर भांग का नशा उतर जाता है.

भांग के नशे को कम करने के लिए नारियल का पानी भी कारगर उपाय है.
खट्टे फल खाएं, खट्टे फलों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स भांग का नशा देने वाले केमिकल्स को बेअसर करते हैं.
अदरक भांग का नशा उतारने में काफी कारगर है.
भांग के असर को कम करने में दही या छाछ बहुत ही असरदार होती है.
गुड़ और काली मिर्च का सेवन भांग का नशा ज्यादा होने पर फायदेमंद हो सकता है.
भांग का नशा होने पर शहद और तुलसी का सेवन किया जा सकता है.
भांग का नशा कम करने में गुनगुना पानी असरदार होती है.
अदरक की चाय भी नशा कम करने के लिए असरदार होती है.
चमेली या गुलाब या अन्य हर्बल चाय पीने से नशा उतरता है.