वास्तु शास्त्र और हिन्दू धर्म में हर चीज को लेकर कोई न कोई नियम बताये गए है.
इसी प्रकार से भगवान शिव की तस्‍वीरों और प्रतिमा को लेकर भी बताया गया है जिसे घर में रखना अशुभ होता है
वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार, भगवान शिव की तांडव नृत्य करते हुए या नटराज तस्वीर यह मूर्ति न रखे, इससे घर में अशांति आती है.
घर में भगवान शिव की क्रोध वाली तस्‍वीर न लगाएं, यह कलह और नकारात्मक ऊर्जा लाता है.
भोलेनाथ की तीसरी आँख खुली हुई तस्वीर और मूर्ति न रखें.
भगवान शिव की श्मशान या भयानक रूप वाली तस्वीर नकारात्मक ऊर्जा लाता है.
भगवान शिव की खड़ी अवस्था की तस्वीर लगाना शुभ नहीं माना जाता है.
भगवान शिव की खंडित या टूटी हुई मूर्ति/तस्वीर घर में न रखें.