Shubhangi Atre Bhabi Ji Ghar Par Hai: टीवी इंडस्ट्री का लोक्रप्रिय शो 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) कई सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है।
इस शो में हर एक्टर अपने-अपने फैन्स के दिलों पर छाप छोड़ने में कामयाब रहा है।
शो से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबरे सामने आई हैं। इस खबर ने 'भाभी जी घर पर हैं' से जुड़े सभी फैन्स को बड़ा झटका दिया है।
बताया जा रहा है कि शो की लीड एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे उर्फ अंगूरी भाभी (Shubhangi Atre Aka Angoori Babhi) शो से ब्रेक ले रही हैं।
मीडिया से सामने आ रही बड़ी जानकारी के अनुसार शुभांगी अत्रे ने टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' से ब्रेक लेने का निर्णय लिया है।
शो से वो लगभग एक महीने के लिए ब्रेक लेने जा रही हैं।
टेली चक्कर में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक शुभांगी अत्रे अब अपने बेटी की खातिर इस लोकप्रिय सीरियल से ब्रेक ले रही हैं।
बताया जा रहा है कि वो अपनी बेटी के साथ अमेरिका की उड़ान भरेंगी। यही वजह है कि उन्होंने लगभग एक महीने की छुट्टियां ली हैं ताकि वो अपनी बेटी के साथ समय बिता सकें।
रिपोर्ट्स के अनुसार शुभांगी अत्रे 'भाभी जी घर पर हैं' के सेट पर जल्द से जल्द लौटने की कोशिश करेंगी। काफी समय से शुभांगी अत्रे ने छुट्टी भी नहीं ली थी लेकिन बेटी की खातिर उन्होंने यह फैसला लिया है।
बताया जा रहा है कि छुट्टियों पर जाने से पहले शुभांगी अत्रे अपने हिस्से की शूटिंग पूरी करेंगी ताकि निर्माताओं को कोई परेशानी ना हों। बता दें शुभांगी आत्रे से पहले अंगूरी भाभी का किरदार टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने निभाया था।