चीन में इन दिनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EV) का बाजार बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

हर कोई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना चाहता है, क्योंकि यह पेट्रोल-डीजल से सस्ती होती हैं और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचातीं।
ऐसे में एक नई छोटी इलेक्ट्रिक कार ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
यह कार है बेस्ट्यून ब्रांड की 'शाओमा' (Xiaoma)। यह पिछले साल 2023 में ही लॉन्च हुई है और अपनी ज़बरदस्त रेंज और कम कीमत की वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह कार एक बार चार्ज होने पर 1200 किलोमीटर तक का सफ़र आराम से पूरा कर सकती है, जो कि बहुत ही ज़्यादा है।
सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसकी कीमत सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे - मात्र 30,000 से 50,000 युआन (लगभग 3.47 लाख से 5.78 लाख रुपए) के बीच है।
बेस्ट्यून शाओमा को पहली बार अप्रैल 2023 में शंघाई ऑटो शो में दुनिया के सामने पेश किया गया था।
इसके हार्डटॉप और कन्वर्टिबल, दोनों ही रूप लोगों को बहुत पसंद आये।
हार्डटॉप का मतलब है कि इसकी छत मेटल की होगी और कन्वर्टिबल का मतलब है कि इसकी छत खोली जा सकेगी।
कार के अंदर 7 इंच की बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिससे आप गाने सुन सकते हैं, फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते हैं और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।
डैशबोर्ड पर खूबसूरत डुअल-टोन थीम दी गयी है, जो इसे और भी स्टाइलिश बनाती है।
एयरोडायनामिक पहिये न सिर्फ़ इस कार को स्टाइलिश बनाते हैं, बल्कि इसकी रेंज को और भी बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं।
बेस्ट्यून शाओमा FME प्लेटफॉर्म पर बनी है, जिसे खास तौर पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों और रेंज एक्सटेंडर के लिए डिज़ाइन किया गया है।
रेंज एक्सटेंडर एक ऐसी तकनीक है जिससे कार की रेंज को और भी बढ़ाया जा सकता है। इससे पहले इसी प्लेटफॉर्म पर NAT नाम की राइड-हेलिंग इलेक्ट्रिक गाड़ी भी बनाई गयी थी।
प्लेटफॉर्म में A1 और A2 नाम के दो सब-प्लेटफॉर्म हैं।
A1 उन कारों के लिए है जिनका व्हीलबेस 2700-2850mm होता है, जबकि A2 का इस्तेमाल 2700-3000mm व्हीलबेस वाली कारों के लिए होता है।
प्लेटफॉर्म का 800V आर्किटेक्चर इसकी रेंज को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है। यानी यह कार एक बार चार्ज करने पर बहुत दूर तक जा सकती है।
शाओमा में 20kW की इलेक्ट्रिक मोटर है जो इसके पिछले पहियों को ताकत देती है।
इसमें इस्तेमाल हुई बैटरी लिथियम-आयरन फॉस्फेट (LFP) तकनीक पर आधारित है, जिसे गोशन और REPT जैसी कंपनियां बनाती हैं।
यह बैटरी बहुत पावरफुल होती है और लंबे समय तक चलती है।
सुरक्षा के मामले में भी शाओमा पीछे नहीं है। इसमें ड्राइवर साइड एयरबैग दिया गया है, जो दुर्घटना होने पर ड्राइवर को चोट से बचाता है।
यह कार 3-डोर के साथ आती है और इसका आकार काफी कॉम्पैक्ट है। इसकी लंबाई 3000mm, चौड़ाई 1510mm और ऊँचाई 1630mm है।
इसका व्हीलबेस 1953mm है। छोटे आकार की होने की वजह से यह शहरों में चलाने के लिए बहुत ही बढ़िया कार है।
बेस्ट्यून शाओमा जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकती है। यहां इसका मुकाबला टाटा टियागो EV और MG कॉमेट EV जैसी मशहूर कारों से होगा।