Benefits of Sadabahar Leaves: सदाबहार पौधे की पत्तियाँ हैं बेहद गुणकारी, सेवन से मिलेंगे ये गजब के फायदे...

सदाबहार की पत्तियां डायबिटीज़ के रोगियों के लिए अमृत समान है।
आप सुबह खाली पेट इसके तीन से चार पत्ते रोज चबाएं।
अगर आपको मिल सकें तो आप सदाबहार की पत्तियों के साथ कड़वी नीम और मीठी नीम के पत्तों का भी सेवन करें।
सदाबहार की पत्तियों का जूस या इसकी जड़ों का काढ़ा ब्लड प्रेशर कम करने में मददगार है।
बर्र या ततैया के काटने पर उस स्थान पर सदाबहार की पत्तियों का रस लगा दें, बहुत जल्दी आराम मिलेगा।
अगर आपको दाने, फोड़े - फुंसी आदि की शिकायत है तो सदाबहार की दो -तीन पत्तियों को रोज चबाकर खाएं। फायदा होगा।
सदाबहार की पत्तियों को पीस कर या उबालकर उसका पानी पीने से ओबेसिटी यानी मोटापे से निजात मिलती है।
सदाबहार की पत्तियों का जूस शरीर को डिटॉक्स करने में बहुत फायदेमंद है।
सदाबहार की तीन से चार पत्तियों का सेवन स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इससे स्किन फ्रेश नजर आती है और मुंहासों से भी राहत मिलती है।
सदाबहार की पत्तियों का जूस गले के इंफेक्शन को दूर करने में मददगार है।