आम के पत्तों में होते हैं एंटीऑक्सीडेंट्स, फ्लेवोनॉइड्स और विटामिन C, जो स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाते हैं.
ये पत्ते स्किन को गहराई से क्लीन करते हैं और एजिंग को स्लो करने में मदद करते हैं.
एक्ने प्रोन स्किन वालों के लिए आम के पत्ते किसी वरदान से कम नहीं – पिंपल्स और दाग-धब्बे दोनों में असरदार.
इनमें मौजूद मैंगिफेरिन और एंटीबैक्टीरियल गुण ब्रेकआउट्स को रोकने में मदद करते हैं.
टैनिंग और डार्क स्पॉट्स की समस्या से राहत पाने के लिए इन पत्तों का इस्तेमाल करें, स्किन का टोन निखरता है.
आम के पत्तों में मौजूद एंजाइम टायरोसीनेज स्किन को काला करने वाले तत्वों पर कंट्रोल करता है.
विटामिन C कोलेजन को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम होती हैं.
फेस पैक, टोनर या पाउडर के रूप में आम के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं, असर कुछ ही हफ्तों में दिखेगा.
ये एकदम नेचुरल तरीका है, महंगा नहीं और स्किन के लिए पूरी तरह सेफ भी है.