भरपूर पानी पीने से आपकी स्किन ग्लो करती है, निखरती है,उसकी इलास्टिसिटी और डेंसिटी भी इंप्रूव होती है जिससे एजिंग के लक्षण फाइन लाइंस, रिंकल्स से बचाव होता है।
भरपूर पानी पीने से आपका पाचन बेहतर रहता है। आंतों की अच्छी तरह सफाई होती है। कब्ज़ दूर होती है और स्किन अपने आप अच्छी दिखाई देती है।
भरपूर पानी पीने से स्किन का पीएच संतुलित रहता है।
भरपूर पानी पीने से शरीर से टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं जिसका पॉजिटिव असर आपकी स्किन पर दिखाई देता है।
भरपूर पानी पीने से पिंपल्स, एक्ने और एडल्ट एक्ने जैसी तमाम परेशानियां दूर होती हैं।
भरपूर पानी पीने से स्किन की ओर ब्लड का फ्लो बढ़िया होता है। न्यूट्रिशंस और ऑक्सीजन दोनों प्रॉपर अमाउंट में मिलने से स्किन खिली-खिली और जीवंत नजर आती है।
अगर स्किन में नमी की कमी हो और वह रूखी-सूखी रहे तो स्किन में खुजली होने लगती है। भरपूर पानी पीने की आदत इचीनेस को दूर करती है।
भरपूर पानी पीने से आपकी स्किन बच्चों की तरह मुलायम बनी रहेगी।
भरपूर पानी पीने से डिप्रेशन से भी बचाव होता है। तो पानी पीजिये और खुश रहिए जिससे आपकी स्किन भी जीवंत बनी रहे।
भरपूर पानी पीने से आपके चेहरे की सूजन भी कम हो जाएगी।