वास्तु शास्त्र में घर की दिशा का विशेष महत्व है.
घर की मंदिर रसोई, बेडरूम, लिविंग रूम सब वास्तु शास्त्र के अनुसार होना चाहिए.
मान्यता है गलत दिशा में होने से घर में नकारात्मक ऊर्जा, दरिद्रता का वास होता है.
इसी तरह घर के बाथरूम के लिए भी दिशा तय की गई है..
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाथरूम उत्तर-पश्चिम (NW) कोना में होना चाहिए.
दक्षिण-पश्चिम (SW) कोना भी शुभ माना जाता है.
सीट का मुख उत्तर या दक्षिण की ओर होना चाहिए.
कभी भी घर के उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में बाथरूम नहीं होना चाहिए.