Badam Face Pack For Instant Glow: आप ही आप चमकेंगी अगर लगा लिया ये बादाम फेस पैक, 15 मिनट में मिलेगा इंस्टेंट ग्लो और गोरा निखार

अगर आप जल्दी में है, स्किन डल नज़र आ रही है और महज 15 मिनट में इंस्टेंट निखार चाहिए तो ये बादाम फेस पैक आपके लिए कमाल का है। हम बताते हैं कि ये कैसे असर करता है और इसे कैसे तैयार करें।

Badam Face Pack For Instant Glow: आप ही आप चमकेंगी अगर लगा लिया ये बादाम फेस पैक, 15 मिनट में मिलेगा इंस्टेंट ग्लो और गोरा निखार
बादाम में विटामिन ई, जिंक, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और पोटैशियम जैसे कई गुण होते हैं। ये स्किन को इंस्टेंट ग्लो देता है।
Badam Face Pack For Instant Glow: आप ही आप चमकेंगी अगर लगा लिया ये बादाम फेस पैक, 15 मिनट में मिलेगा इंस्टेंट ग्लो और गोरा निखार
विटामिन ई आपकी त्वचा को पोषण देता और माॅइश्चराइज़ करता है। त्वचा को गोरा निखार देने के लिए बादाम फेस पैक बहुत बढ़िया है।
Badam Face Pack For Instant Glow: आप ही आप चमकेंगी अगर लगा लिया ये बादाम फेस पैक, 15 मिनट में मिलेगा इंस्टेंट ग्लो और गोरा निखार
विटामिन ई और जिंक का मेल आपके मुंहासों के निशान और दाग-धब्बे हल्के कर देगा और इंस्टेंट ग्लो देगा।
आप इस बादाम फेस मास्क को रोजाना सोने से पहले लगा सकती हैं। इससे आपको एजिंग के लक्षणों से राहत मिलेगी, झुर्रियां और फाइन लाइंस घटेंगी और बेजान त्वचा को इंस्टेंट ग्लो मिलेगा।
ये बादाम फेस आपकी स्किन को हानिकारक सन रेज़ से बचायेगा।
ये खास बादाम फेस पैक बनाने के लिए आप 5-6 बादाम को रात भर पानी में भिगो दें। अगले दिन बादाम का छिलका उतार कर एक टेबल स्पून कच्चे दूध के साथ पीसकर बारीक पेस्ट बना लें।
अब इसमें एक बड़ा चम्मच गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर मिलाएं और साथ में एक छोटा चम्मच शहद भी मिलाएं।
इन सब चीजों को अच्छे से मिलाएं जब तक यह क्रीम जैसा न दिखने लगे।
इस फेस मास्क को अपने चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाकर रखें, फिर गुनगुने पानी से धो लें। आप अपनी साॅफ्ट और ग्लोइंग स्किन देखकर खुद ही अपनी नज़र उतार लेंगी।
NEXT
Explore