तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी जल्दी की न्यू वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं. इस वेब सीरीज के ट्रेलर लांच पर डायना पेंटी और तमन्ना भाटिया का गॉर्जियस लुक नजर आया.
लांग फिटेड ड्रेस में तमन्ना तो वहीं बॉल गाउन में रेडी डायना बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही थीं.
एक्ट्रेस ने इस लुक का फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है.
डायना पेंटी ने ट्रेलर लांच के लिए सॉफ्ट पिंक कलर की टुले ड्रेस को कैरी किया है.
इस ड्रेस को डिजाइनर गौरी एंड नयनिका के कलेक्शन से लिया गया है. जिसे डायना ने मेसी मिड बन के साथ थोड़ा कैजुअल लुक में स्टाइल किया है.
सॉफ्ट पिंक कलर को थोड़ा ब्राइट लुक देने के लिए मरून शेड की लिपस्टिक को पेयर किया गया है.
तमन्ना भाटिया ने वेब सीरीज के ट्रेलर लांच में व्हाइट एंड ब्लैक ड्रेस को कैरी किया है. जिस पर बने पोल्का डॉट रेट्रो लुक दे रहे.
फिटेड डिजाइन और लांग लेंथ के साथ हॉल्टर नेक डीप प्लजिंग नेकलाइन में तमन्ना का लुक बेहद सेसी दिख रहा है.
इस ड्रेस को डिजाइनर नोर्मा कमली के कलेक्शन से लिया गया है.
मिल्की ब्यूटी तमन्ना ने इस लुक को फंकी सी दिख रही ईयरिंग्स और हाथों में स्लीक गोल्ड वॉच के साथ पेयर किया है.