पेशाब हमारी शरीर से निकलने वाले टॉक्सिन हैं जिसे किंडनी फिल्टर करके हमारे शरीर से निकालती है.
एक इंसान एक दिन में 6 से 7 बार पेशाब करता है. 6 से 7 बार पेशाब आना नार्मल माना जाता है.
लेकिन बार बार पेशाब आये तो यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है. इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है.
बार बार पेशाब आने का पहला कारण UTI है , यूटीआई महिलाओं में होने वाले UTI एक आम समस्या है.
अगर बार-बार पेशाब आ रही है तो इसकी वजह डायबिटीज भी हो सकती है. ब्लड में शुगर हाई होने के कारण किडनी जल्दी जल्दी पेशाब को फिल्टर करती है जिससे बार-बार पेशाब आता है.
महिलाओं में प्रेग्नेंसी की वजह से बार-बार पेशाब हो सकता है.
मूत्राशय यानी ब्लैडर के ओवरएक्टिव होने की वजह से भी बार-बार पेशाब आता है.
पुरुषों में प्रोस्टेट बढ़ने की वजह से भी बार पेशाब आ सकता है. क्युकी इससे प्रोस्टेट ग्लैंड मूत्रमार्ग को दबाता है.