मुग़ल बादशाह औरंगजेब को भारतीय इतिहास का सबसे विवादास्पद और क्रूर शासक कहा जाता है.
क्रूर बादशाह औरंगजेब की पत्नियों के किस्से भी दिलचस्प हैं.
औरंगजेब की कूल तीन पत्नियां थी. नवाब बाई, दिलरस बानो बेगम और औरंगाबादी महल. इसके अलावा औरंगजेब की और भी कई पत्नियां बताई जाती है.
इतिहासकारों के मुताबिक़, औरंगजेब की दो पत्नियां हिन्दू थी. जिनमे से एक थीं नवाब बाई और दूसरी उदैपुरी.
दिलरास बानो बेगम को औरंगजेब की मुख्य पत्नी है. जिसे रबिया दुर्रानी ('रबिया-उल-दौरानी' ) नाम से जाना है. इनका असली नाम हीराबाई उर्फ जैनाबादी था.
दिलरास बानो बेगम की याद में औरंगज़ेब ने औरंगाबाद में 1678 ई. में बीबी का मक़बरा बनवाया था.
नवाब बाई औरंगजेब की दूसरी पत्नी थी. जिसका असली नाम रहमत-उन-निस्सा है. वो कश्मीर में राजौरी राज्य के राजा ताजुद्दीन खान की बेटी थीं.
नवाब बाई औरंगजेब की खास बेगम थीं, जिनसे वो बहुत प्यार करते थे. जिसने उनके पहले दो बेटों, बहादुर शाह प्रथम और मुहम्मद सुल्तान को जन्म दिया था.
कहा जाता है नवाब बाई अपने पति औरंगजेब से अलग हो गई थीं जिसका सदाम वो नहीं झेल पायी और सन 1691 में मौत हो गयी.
औरंगाबादी महल साहिबा औरंगजेब की तीसरी बीवी थीं. जिसका असली नाम राबीया उद दुरानी था. औरंगाबाद शहर में औरंगज़ेब के हरम में प्रवेश के बाद उनका नाम औरंगाबादी महल रखा था.
औरंगजेब जितना क्रूर था उसकी हिन्दू पत्नी उदैपुरी उससे उतना ही प्यार करती थी.
उदैपुरी इस हद तक वह औरंगजेब से प्यार करती थीं कि उसके साथ सती हो जाना चाहती थी.
उदैयपुरी सती तो नहीं हो पाई थीं पर लेकिन 1707 में औरंगजेब की मौत के कुछ महीने बाद उसकी भी मृत्यु हो गई.
इतिहासकारों के मुताबिक़, औरंगजेब जब 50 साल का था, तब उदैपुरी जवान और खूबसूरत थी जिसके चलते उससे बहुत प्यार करते थे.
कहा यह भी जाता है उदैयपुरी औरंगजेब की पत्नी नहीं दासी थी. जिसको दारा ने खरीदा था. दारा की हत्या के बाद औरंगजेब ने अपने पास रख लिया था.