Aryan Khan Drugs Case: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम बीते समय ड्रग्स केस में सामने आया था, जिसके बाद शाहरुख खान के परिवार को काफी बदनामी झेलनी पड़ी थी।
अब NCB की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आर्यन खान का नाम ड्रग्स केस में आखिरी मिनट पर जोड़ा गया था। एनसीबी की एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारी समीर वानखेड़े ने आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट का नाम आखिरी मिनट पर जोड़ा था।
बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार करने के बाद समीर वानखेड़े पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे है, अब इस खुलासे के बाद इंडस्ट्री में घमासान मच गया है।
अधिकारी के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक रिपोर्ट जारी कि है, जिसमें बताया जा रहा है कि वानखेड़े अपनी आय से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं।
उनपर आरोप लगा था कि समीर ने आर्यन खान के परिवार से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी।
जिसके साथ ही रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट का नाम समीर ने आखिरी समय पर जोड़ा था।
जिसके बाद इस बात की भी गुंजाइश नजर आ रही है कि शाहरुख खान के बेटे को ड्रग्स केस में फंसाने के लिए ही समीर वानखेड़े ने ये पूरी साजिश रची है। हालांकि इसपर NCB की रिपोर्ट में कोई दावा नहीं किया गया है।
बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ 8 और लोगों को 2 अक्टूबर, 2021 को मुंबई तट से दूर कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एनसीबी की छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था।
कम से कम 25 दिनों तक एनसीबी की हिरासत में रहने के बाद आर्यन खान को कोर्ट ने जमानत दे दी थी। जिसके बाद बीते साल 27 मई, 2022 को उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी।