क्यों मचा रहा AR रहमान के बयान से घमासान? जान चौंक जाएंगे आप...
Photo: Pinterest
बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर एआर रहमान इन दिनों अपने संगीत या गानों की वजह से नहीं, बल्कि अपने बयानों के चलते विवादों के चर्चाओं में हैं.
Photo: Pinterest
एआर रहमान के बयान से न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी बहस छिड़ गई है. रहमान के बयान को कुछ लोगों का समर्थन मिल रहा है, तो कुछ ने उनके इस बयान पर सवाल उठाए हैं. तो आइए जानते है...
Photo: Pinterest
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रहमान ने कहा-पिछले 8 सालों में शायद सत्ता का बदलाव हुआ है और जो रचनात्मक नहीं हैं. वे फैसले ले रहे हैं.
Photo: Pinterest
रहमान ने आगे कहा- जैसे आपको बुक किया था लेकिन दूसरी म्यूजिक कंपनी ने फिल्म फंड की और अपने संगीतकार ले आए. मैं कहता हूं ठीक है. मैं आराम करूंगा.'
Photo: Pinterest
एआर रहमान ने माना कि 'छावा' एक ऐसी फिल्म है जिसने ध्रुवीकरण यानी समाज को दो हिस्सों में बांटने वाले माहौल का फायदा उठाया. रहमान ने कहा, 'फिल्म की कहानी में निश्चित रूप से कुछ ऐसे तत्व थे जो बांटने वाले थे.
Photo: Pinterest
रहमान के इन बयानों पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बाद में इस हिंसा को फिल्म में औरंगजेब के चित्रण को लेकर जनता के गुस्से से जोड़ा. लेकिन अब ए आर रहमान ने इस पर फिर से बहस छेड़ दी है.
Photo: Pinterest
जावेद अख्तर ने रहमान के दावों पर अपने विचार शेयर किए. उन्होंने कहा, 'मुंबई में रहते हुए और इंडस्ट्री के लोगों से मिलते हुए उन्होंने कभी भी ऐसा कोई भेदभाव महसूस नहीं किया.
Photo: Pinterest
रहमान के बयान पर न सिर्फ जावेद अख्तर बल्कि अब इंडस्ट्री के दूसरे सेलेब्स भी रिएक्शन दे रहे हैं. इस पर सिंगर शान ने कहा, 'संगीत उद्योग में कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं है और उन्होंने सभी से इस बारे में ज्यादा न सोचने की अपील भी की.'
Photo: Pinterest
रहमान के बयान पर न सिर्फ जावेद अख्तर बल्कि अब इंडस्ट्री के दूसरे सेलेब्स भी रिएक्शन दे रहे हैं. इस पर सिंगर शान ने कहा, 'संगीत उद्योग में कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं है और उन्होंने सभी से इस बारे में ज्यादा न सोचने की अपील भी की.'