Apple सितंबर 2025 में अपनी iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है.
iPhone 17 Pro की कीमत 1,45,990 रुपये और Pro Max 1,64,990 रुपये हो सकती है.
दोनों मॉडल्स में 48MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 24MP फ्रंट कैमरा होगा.
A19 Pro चिपसेट, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज से परफॉर्मेंस होगी.
120Hz ProMotion OLED डिस्प्ले मिलेगी.
बैटरी बैकअप भी पहले से बेहतर होगा.
iPhone 17 सीरीज 8 से 10 सितंबर के बीच लॉन्च हो सकती है.
Apple का ध्यान इस बार एक बेहतर स्मार्टफोन अनुभव देने पर है.