आज टीवी सीरियल "अनुपमा" में देखेंगे कि, रजनी अनुपमा से अपनी अधूरी प्रेम कहानी शेयर करती है और बताती है कि शादी के बाद वह कभी खुश नहीं रह सकी।
वहीं दूसरी तरफ, वसुंधरा अनुपमा को सड़क पर देखने की बात कहकर एक और नई चाल चलने की तैयारी में है। पराग, गौतम और वसुंधरा मिलकर किसी बड़ी योजना को अंजाम देने में लगे हैं।
अनुपमा को पता चलेगा कि उसकी चॉल पर बुल्डोजर चलने वाला है। यह सुनकर अनुपमा टूट जाएगी और तुरंत रजनी से मदद मांगेगी।
रजनी भरोसा दिलाएगी कि वह चॉल को कुछ नहीं होने देगी। अनुपमा एक बार फिर उस पर विश्वास कर लेगी। लेकिन असली खेल शुरू होगा यहीं से क्योंकि रजनी दोहरा खेल खेल रही है।
सामने से वह अनुपमा की हमदर्द बनकर खड़ी होगी, जबकि पर्दे के पीछे वह गौतम के साथ मिलकर चॉल को खाली करवाने की पूरी कोशिश में जुट जाएगी।
रजनी के संकेत पर गौतम पूरी ताकत लगा देगा और अनुपमा की मुश्किलें चरम पर पहुंचने लगेंगी।
अनुपमा को इस धोखे का जरा भी अंदाजा नहीं होगा कि जिस पर वह भरोसा कर रही है, वही उसकी सबसे बड़ी दुश्मन बन चुकी है।
गौतम बाहर कुछ और, घर में कुछ और बनकर दिखाने की कोशिश करेगा, लेकिन माही अब उसकी असलियत पहचान चुकी है।
गुस्से और दर्द में डूबी माही कोठारी हाउस में बड़ा तमाशा खड़ा कर देगी। वह पराग और वसुंधरा के सामने गौतम का पूरा सच खोल देगी।
माही का यह गुस्सा कोठारी परिवार को हिला देगा और घर का माहौल जंग के मैदान में बदल जाएगा। अनुपमा की चॉल पर मंडराते खतरे और माही की बगावत, दोनों मिलकर कहानी को एक नए मुकाम पर ले जाएंगी।