टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, अंश परिवार के लोगों को बता देगा कि गौतम प्रार्थना से अलग होने के बाद भी कोठारी बिजनेस को खोखला कर रहा है. इस बार अंश परिवार को सबूत देने वाला है.
माही और गौतम की शादी में हंगामा मच जाएगा. पराग गौतम की क्लास लगाएगा. वहीं वसुंधरा अब भी अंश को ही जलील करने वाली है.
वसुंधरा दावा करेगी कि अंश उसके बिजनेस को हड़पना चाहता है. इसी बीच अनुपमा को एक नई इंवेस्टर मिलने वाली है.
ये लड़की अनुपमा की अनु की रसोई में इंवेस्ट करने वाली है. इस लड़की की वजह से अनुपमा कि डूबा हुआ बिजनेस चल निकलेगा.
जल्द ही अनुपमा को पता चलेगा कि अनु की रसोई को इंवेस्टर दिलाने वाली कोई और नहीं बल्कि वसुंधरा है.
वसुंधरा अनुपमा को सबक सिखाने के लिए एक नया खेल खेलने वाली है. अनुपमा को अमरिका जाने का मौका मिलने वाला है.
अनुपमा को एक और डांस कॉम्पिटिशन में जाने के लिए कहा जाएगा. ये बात सुनकर अनुपमा बहुत खुश हो जाएगी.
अनु की रसोई पर काम करने के लिए अनुपमा एक बार फिर से त्याग की मूरत बनने वाली है. अनुपमा अमेरिका जाने से केवल इसलिए मना क देगी क्योंकि उसका परिवार नहीं चाहता.
सीरियल में आने वाला नया शख्स:- अनुपमा को इस लड़की से मिलकर ऐसा लगेगा कि वो पहले से उसे जानती है. आरिया कपूर जल्द ही अनुपमा की बिजनेस पार्टनर बनने वाली है.
आरिया का साथ पाकर अनुपमा बिजनेस को काफी ऊंचाई पर ले जाएगी. हालांकि, अनुपमा समझ नहीं पाएगी कि आरिया ने खास मकसद से उसकी जिंदगी में एंट्री ली है. वो अनुपमा के लिए बड़ा सिरदर्द बनने वाली है.