सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में इस समय काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। अनुपमा के बच्चे उसके सिर का दर्द बन चुके हैं। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुपमा मालती को अच्छे से जलीकटी बातें सुनाती है।
अनुपमा की बातें सुनकर मालती घबरा जाती है। अनुपमा भी मालती को बर्बाद करने की धमकी देती है।
दूसरी तरफ डिंपल अपनी कार की चाबी दिखा दिखाकर परिवार के लोगों को चिढ़ाती है। इसी बीच मालती एक बार फिर से अनुपमा के परिवार पर हमला करने वाली है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, मालती डिंपल को एक नोटिस भेजती है। इस नोटिस की मदद से मालती डिंपल से कार छीन लेती है।
इतना ही नहीं मालती समर को नौकरी से भी निकाल देगी है। ये बात जानकर डिंपल और समर चौंक जाते हैं। डिंपल फोन करके अनुपमा को सारी बात बताती है। अनुपमा बिना देर किए शाह हाउस पहुंच जाती है।
दूसरी तरफ अंकुश का बेटा उसके साथ बद्तमीजी करता है। ऐसे में अनुज अंकुश के बेटे पर भड़क जाएगा। अनुज अंकुश के बेटे को अपनी जबान में समझाएगा कि पिता की इज्जत कैसे की जाती है।
वहीं अनुपमा को भी समर की नौकरी जाने के बारे में पता चलेगा। अनुपमा के आने से ठीक पहले डिंपल बा की बेइज्जती करेगी। ये बात जानकर अनुपमा का पारा चढ़ जाएगा।
अनुपमा डिंपल को बोलने का मौका देगी। डिंपल अनुपमा के साथ बद्सलूकी करेगी। वहीं समर भी मां के साथ जबान लड़ाएगा। ऐसे में अनुपमा डिंपल और समर पर भड़क जाएगी।
अनुपमा बताएगी कि किस तरह से मालती ने उन दोनों का इस्तेमाल किया था। समर को फिर भी अनुपमा की बात नहीं समझ आएगी। समर दावा करेगा कि अनुपमा ने उसे बर्बाद कर दिया है।
डिंपल भी अनुपमा को जलील करने की कोशिश करेगी। डिंपल बा और बापूजी को भी खरीखोटी सुनाएगी। ऐसे में अनुपमा पहले तो डिंपल को चांटा मारेगी फिर घर का बंटवारा कर देगी।