मोटी बा गुस्से में आकर राही को खूब ताने मारती है, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो जाता है। वहीं, प्रेम इस मामले पर खुलकर बोलता है और कहता है, "लहंगा कोठारी परिवार की पसंद का हो सकता है, लेकिन घर हमारा होगा!" यह सुनकर कोठारी परिवार का दिल टूट जाता है, लेकिन राही अपनी समझदारी से माहौल संभालने की कोशिश करती है।