Anupama Latest Update: स्टार प्लस का फेमस टीवी शो 'अनुपमा' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो के में फिलहाल प्रेम और राही की शादी का सीक्वेंस चल रहा है, जिसमें हर दिन नए अडंगे लग रहे हैं.
रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि प्रेम और राही की बैचलर पार्टी के दौरान अनुपमा जबरदस्त डांस करती है लेकिन इस दौरान पराग कोठारी और मोटी बा आ जाते हैं और अनुपमा और उसके डांस की सरेआम बेइज्जती करने लगते हैं.
हालांकि प्रेम यह बेइज्जची बर्दाश्त नहीं कर पाता. बॉलीवुडलाइफ की इस रिपोर्ट में पढ़ें अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में क्या नया हंगामा देखने को मिलेगा.
राजन शाही के शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पराग कोठारी के तंज सुनकर अनुपमा भी चुपचाप नहीं बैठती.
वह पराग कोठारी को कहती है कि अगर नाच गाना इतना ही बुरा होता तो महादेव नटराज का रूप नहीं लेते. राधा रानी और श्री कृष्ण वृंदावन में रास लीला नहीं करते.
भगवान विष्णु मोहिनी का रूप धारण करके नृत्य नहीं करते. अनुपमा की बात सुनकर पराग कोठारी भड़क जाएगा और उसे ज्ञान ना देने की बात कहेगा.
इस बीच राही कहेगी की वह भी शादी के बाद अपनी डांस एकाडमी खोलना चाहती है, तो वहीं पराग और मोटी बा मना कर देते हैं, जिस पर प्रेम भड़क जाएगा और कहेगा कि वह कोठारी परिवार की तरह राही के सपनों के पर नहीं काटेगा.
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पराग और मोटी बा शाह परिवार से बुरी तरह नाराज हो जाएंगे. राही अनुपमा को कहेगी कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और वह प्रेम उसका सपोर्ट करेगा. अनुपमा कहेगी कि सिर्फ प्रेम का सपोर्ट काफी नहीं है.
उधर कोठारी मेंशन में बा सारे इंस्ट्रूमेंट्स को हटाने की बात कहेगी, जिससे बादशाह नाराज हो जाएगा. इसके बाद वह ख्याती, मीता और प्रार्थना को भी डांट लगाएगी.
अगले दिन ख्याती पराग को ब्रेकफास्ट के लिए कहेगी लेकिन पराग उसकी बात नहीं मानेगा, जिसके बाद बादशाह, ख्याती, राजा और प्रार्थना पराग से माफी मांगेंगे. हालांकि प्रेम सुबह-सुबह ही घर से निकल जाएगा.
उधर गौतम प्रार्थना की शिकायत लगाएगा और कहेगा कि अनुपमा और राही की वजह से प्रार्थना ने पहली बार उससे बहस की है, जिस पर पराग कहेगा कि अब अनुपमा और उसका लेक्चर यहां कोई काम नहीं करेगा.